THINK LIKE A MONK -Train Your Mind for Peace and Purpose Every Day By- Jay Shetty
About Book
आपको क्या लगता है इंसान कब खुश रहता है? ऐसी क्या चीज़ है जो हमें सच्ची ख़ुशी देती है? क्या ये हो सकता है कि हम एक मीनिंगफुल लाइफ जी सके? आपकी ज़िंदगी का क्या मकसद है? क्या आप जानते है आप क्यों जी रहे है? ज़ाहिर है इस तरह के सवाल हम सबके मन में उठते है पर हैरानी की बात तो ये है कि इन सवालों के जवाब इतने मुश्किल नहीं है जितने हमें लगते है बल्कि आप कुछ छोटे-छोटे कदम लेकर एक सुकून और सुखभरी ज़िंदगी जी सकते है और यही मोंक्स करते है. इसलिए आप भी उनके नक्शे-कदम पर चलकर मोंक्स की तरह एक खुशहाल जीवन जी सकते है.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
-जो लोग ज़िंदगी से खुश नहीं हैं
-जो लोग बहुत चिंता करते हैं
-जो लोग अपना better वर्जन बनने की कोशिश कर रहे हैं